Durga Ashtami in March 2020 चैत्र नवरात्रि कैलेंडर Chaitra Navratri Date 2020


चैत्र नवरात्रि कैलेंडर
25 मार्च : दिन — बुधवार
इस दिन नवरात्रि का पहला दिन होगा। इस दिन व्रत रखने वाले लोग शुभ मुहूर्त में घट स्थापना करेंगे और मां शैलपुत्री की पूजा विधि विधान से करेंगे।
26 मार्च : दिन — गुरुवार
नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी।
27 मार्च : दिन — शुक्रवार
चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के गौरी स्वरूप की पूजा की जाएगी।
28 मार्च : दिन — शनिवार
नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा होगी।
29 मार्च : दिन — रविवार
नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा विधि विधान से की जाएगी।
30 मार्च : दिन — सोमवार
इस दिन नवरात्रि का छठा दिन होगा। इस दिन कात्यायनी माता की पूजा अर्चना की जाएगी।
31 मार्च : दिन — मंगलवार
नवरात्रि के सातवें दिन को महा सप्तमी भी कहा जाता है। इस दिन माता कालरात्रि का पूजा की जाएगी।
01 अप्रैल : दिन — बुधवार
इस दिन दुर्गा अष्टमी होगी। आज के दिन महागौरी की विधि विधान से पूजा की जाएगी।
02 अप्रैल: दिन — गुरुवार
नवरात्रि के नौवें दिन को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। हालांकि चैत्र शुक्ल नवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था, इसलिए इस तिथि को राम नवमी के रूप में भी मनाया जाता है।
03 अप्रैल: दिन — शुक्रवार
नवरात्रि के 10वें दिन हवन आदि करने के बाद पारण करने का समय आता है। ब्राह्मण को दान करने के बाद व्रत करने वाले व्यक्ति को भोजन ग्रहण कर व्रत को पूर्ण करना चाहिए।

#Navratri #Navratri2020
mata rani status, navratri status, chaitra navratri status, navratri status 2020, navratri status full screen new, chaitra navratri 2020 status, chaitra navratri 2020 whatsapp status, durga maa status, navratri song status, bhakti song status video, chaitra navratri whatsapp status, jai mata di status, bhakti song status

Post a Comment

Previous Post Next Post