UP Board 10th Result 2020: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही

UP Board 10th Result 2020: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल रिजल्ट 2020 की घोषणा इस माह के अंतिम सप्ताह तक की जा सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड ऑफिशियल और उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 को लेकर दी गयी जानकारियों के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2020 की घोषणा 27 जून तक किये जाने की पूरी उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की तैयारियां पूरी (Uttar Pradesh Board 10th Result 2020 Latest Updates)

वहीं, अगर उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 को लेकर परिषद की तैयारियों की बात करें तो हाई स्कूल परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पूरा किया जा चुका है और सिर्फ कुछ ही मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच बाकी है और वे भी अपने अंतिम चरण में हैं। मूल्यांकन कार्य को पूरा किये जाने के साथ ही साथ बोर्ड द्वारा रिजल्ट को ऑनलाइन अपलोड किये जाने की प्रक्रिया भी चल रही है और सभी मूल्यांकनकर्ताओं को यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 को जल्द जारी किये जाने के प्रयासों के अंतर्गत छात्रों के प्राप्तांकों जांच के साथ ही साथ अपलोड करते रहने के निर्देश दिये गये थे। जिन मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच पूरी नहीं हुई है वहां भी इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने निर्देश दिये गये हैं।

कब होगी यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं रिजल्ट 2020 डेट की घोषणा? (UPMSP 10th Result 2020 Date)

सभी केंद्रों पर छात्रों के प्राप्तांकों को अपलोड कर दिये जाने के बाद बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश हाई स्कूल रिजल्ट 2020 की निश्चित तिथि की घोषणा कर दी जाएगी, जिसके अनुसार छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। हालांकि, सोशल मीडिया पर विभिन्न स्रोतों से अपुष्ट जानकारियों के आधार पर यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट को लेकर ख़बरें प्रकाशित की जा रही हैं, लेकिन छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस वर्ष की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा को लेकर कोई भी निश्चित तिथि की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की गयी है। छात्रों को यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 डेट को लेकर सिर्फ ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in या परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर दी गयी जानकारियों पर ही निर्भर रहना चाहिए।

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 का है इंतजार 28 लाख परीक्षार्थियों को (UP Board 10th Result 2020 Statistics)

यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने हाल ही में एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया कि इस वर्ष की यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2020 के लिए 3024632 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था इनमें से 1662334 छात्र व 1362298 छात्राएं हैं। हालांकि, यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2020 में इन सभी परीक्षार्थियों ने हिस्सा नहीं लिया था और हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 279656 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है। परीक्षाओं की समाप्ति के बाद से ही यूपी बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच 16 मार्च 2020 से आरंभ करा दी गयी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में लगाये लगाये लॉक डाउन के बाद कॉपियों की जांच के काम को बीच में रोकना पड़ा था। इसके बाद परिषद द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संक्रमण के आधार पर बनाए गए जोनों में 5 मई, फिर 12 मई तथा 19 मई से कापियों का मूल्यांकन पुन: प्रारंभ कराया गया। अब जून के प्रथम सप्ताह तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में 281 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित में से 99 फीसदी पर मूल्यांकन कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष केंद्रों पर जांच अंतिम चरण में हैं।

कहां जारी होंगे यूपी बोर्ड माध्यमिक रिजल्ट 2020? (Where to Check UP Board Madhyamik Result 2020)

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि वे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 और सम्बन्धित अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2020 की घोषणा के बाद छात्र इस पेज पर से भी रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश हाई स्कूल रिजल्ट 2020 की घोषणा के लिए छात्र राज्य सरकार द्वारा विभिन्न परीक्षा परिणामों के लिए बनायी गयी वेबसाइट, www.upresults.nic.in पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, रिजल्ट के बारे में किसी भी आधिकारिक अपडेट या पूर्व सूचना को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर भी जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड हाई स्कूल के छात्र इन सभी वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे करें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 चेक? (How to Check UP Board 10th Result 2020)

उत्तर प्रदेश हाई स्कूल परीक्षा 2020 में सम्म्लित हो चुके छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, www.upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर विजिट करना होगा। हालांकि परीक्षा में सम्मिलित हुए 27 लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या और वर्तमान में फैली कोरोना (कोविड-19) महामारी को ध्यान देखते हुए राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी हाई स्कूल रिजल्ट 2020 देखने के लिए अतिरिक्त तौर पर वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सकती है। हालांकि, इस सम्बन्ध में कोई भी आधिकारिक सूचना फिलहाल जारी नहीं की गयी है। किसी भी ऑधिकारिक पोर्टल पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होगी, जिसमें निम्नलिखित चरण हो सकते हैं:-

पहला चरण – बोर्ड द्वारा जारी वेबसाइट्स की लिस्ट में से किसी एक पर विजिट करें।

दूसरा चरण – अपना रोल नंबर दिये गये रिजल्ट पेज पर भरें।

तीसरा चरण – अपने विवरणों को फिर से चेक करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

चौथा चरण – सबमिट करने के बाद आप अपना रिजल्ट और मार्क-शीट स्क्रीन पर देख पाएंगे।

पांचवा चरण – अपने रिजल्ट के विवरणों को चेक करने के बाद मार्क-शीट को दिये गये प्रिंट बटन से प्रिंट कर लें।


1 Comments

  1. The result of UP Board will be released on the scheduled dates. The candidates must make sure that they are up to date with the complete schedule of result. The authority, that holds the responsibility of releasing the result of UP Board is the UP Board of High School and Intermediate Education. The UP Board 12th Result 2020 will be released on the official website of the authority.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post