World Blood Donor Day 2020: 14 June को ही क्यों मनाया जाता है रक्तदाता दिवस
World Blood Donor Day |
हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए 14 जून को को रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। 14 जून यानी विश्व रक्तदाता दिवस के दिन रक्तदान करने के लिए कई जगहों पर कैंप भी लगाए जाते हैं। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य खून उपलब्ध करवाना।
विश्व रक्तदाता दिवस का इतिहास : World Blood Donor Day History
हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने 2004 से इस दिन को मनाने की शुरुआत की। तब से हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।
Blood Group Discovered by Karl Landsteiner
कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है विश्व रक्तदाता दिवस कार्ल लैंडस्टेनर वही साइंटिस्ट हैं जिन्होंने ब्लड ग्रुप सिस्टम से दुनिया को अवगत करवाया। ब्लड ग्रुप्स का पता लगाने के लिए कार्ल लैंडस्टेनर को 1930 में नोबल पुरस्कार से भी नवाजा गया। कार्ल लैंडस्टेनर का जन्मदिन 14 जून को हुआ था, उन्हीं के जन्मदिन के दिन रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।
कब पड़ती है खून की जरूरत : When does the need for Blood
जब शरीर में खून की मात्रा कम होने लग जाए तब खून की जरूरत पड़ती है। शरीर में रक्त की आपूर्ति को पूरा करने के लिए शरीर में खून चढ़ाया जाता है। ऊतकों को ऑक्सीजन की आपूर्ति (हीमोग्लोबिन के लिए, जो लाल कोशिकाओं में किया जाता है) जैसे कि ग्लूकोज, अमीनो एसिड, और फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों की आपूर्ति या तो रक्त में भंग हो जाती है या प्लाज्मा प्रोटीन के लिए बाध्य होती है (जैसे, रक्त लिपिड) कार्बन डाइऑक्साइड जैसे अपशिष्ट को दूर करना, यूरिया, और लैक्टिक एसिड ।
विश्व रक्तदाता दिवस का महत्व :Importance of World Blood Donor Day
विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक किया जाए। स्वेच्छा से रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में पर्यापत मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को आसानी से ब्लड मिल सके। रक्तदान करने से कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। देश-दुनिया में कई लोगों रोजाना खून की कमी से मर जाते हैं। इस दिन को मनाने से लोगों को याद दिलाया जाता है कि रक्तदान करना जरूरी है।
विश्व रक्तदाता दिवस थीम 2020 : World Blood Donor Day 2020 Theme
हर साल विश्व रक्तदान दिवस पर अलग-अलग थीम रखी जाती है। इस वर्ष की थीम है विश्व रक्तदाता दिवस 2020 नारा विश्व रक्तदान दिवस पर ये नारा दिया गया है।
"रक्त दें और दुनिया को एक सेहतमंद जगह बनाएं"
Safe Blood Saves Lives
World Blood Donor Day 2020: The theme for this year's World Blood Donor Day is “Safe blood saves lives” with the slogan “Give blood and make the world a healthier place”.रक्तदान करने के नियम : Rules of Blood Donation
- रक्तदान से करीब 24 घंटे पहले रक्तदाता को बीड़ी या सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए.इसके अलावा रक्तदान करने के तीन घंटे बाद तक धूम्रपान से बचें ।
- रक्तदान के करीब तीन घंटे बाद पौष्टिक आहार लेना चाहिए. ऐसे में आप मीठे फलों का सेवन करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
- रक्तदान करने के तुरंत बाद जंक फूड खाना शरीर के लिए अच्छा नहीं माना जाता. इसे लिए डॉक्टर से सलाह लेकर अच्छा खाना खाएं ।
- रक्तदान के अगले दिन जिम में वर्कआउट या एक्सरसाइज करना सही नहीं है. पहले शरीर में रक्त संचरण को नॉर्मल होने दें. इसके बाद ही वर्कआउट करें ।
- शराब पीने के बाद करीब 48 घंटों तक रक्तदान करने के बारे में न सोचें. शराब में मौजूद तत्वों से खून लेने वाले व्यक्ति के शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है ।
- ब्लड डोनेट करते वक्त अपने शरीर का ध्यान रखना भी जरूरी है. बता दें कि एक बार में शरीर से 471 एमएल से ज्यादा रक्त नहीं लिया जा सकता ।
- कोई भी हेल्दी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. पुरुष तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकते हैं, वहीं महिलाएं चार महीने में एक बार रक्तदान कर सकती हैं ।
World Blood Donor Day Quotes
- कोई भी खून दे सकता है। "Anybody can give blood"
- रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है। "Looks good by donating blood."
Post a Comment