Hariyali Teej Vrat 2020: जानें हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

जानें हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि
Hariyali Teej Puja Vidhi इस वर्ष हरियाली तीज 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। आइए जानते हैं कि इस वर्ष हरियाली तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?

Hariyali Teej Vrat in Hindi - Hariyali Teej Vrat Vidhi in Hindi - Hariyali Teej Vrat Katha - Teej Vrat Katha in Hindi -

Hariyali Teej Puja Vidhi: इस वर्ष हरियाली तीज 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। हिन्दी पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन माता पार्वती का भगवान शिव से पुनर्मिलन हुआ था। आज के दिन महिलाएं प​ति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और माता पार्वती एवं भगवान शिव शंकर की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करती हैं। आइए जानते हैं कि इस वर्ष हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त क्या है?

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ 22 जुलाई 2020 दिन बुधवार को शाम 07 बजकर 22 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को शाम 05 बजकर 03 मिनट तक है।

अभिजीत मुहूर्त: 23 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से 12:55 तक।

अमृत काल: 23 जुलाई को दोपहर 03:29 बजे से 04:59 तक।

विजय मुहूर्त: 23 जुलाई को दोपहर 02:44 बजे से दोपहर 03:39 बजे तक।
23 जुलाई को राहुकाल दोपहर 02 बजकर 10 मिनट से दोपहर 03 बजकर 52 मिनट तक है। हालांकि शिव और शक्ति की पूजा में राहुकाल का दोष नहीं माना जाता है।

हरियाली तीज पूजा मंत्र:

देहि सौभाग्य आरोग्यं देहि मे परमं सुखम्।

पुत्रान देहि सौभाग्यम देहि सर्व।

कामांश्च देहि मे।।

रुपम देहि जयम देहि यशो देहि द्विषो जहि।।

हरियाली तीज की पूजा विधि

Post a Comment

Previous Post Next Post