जानें क्या है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, और किस समय बिल्कुल भी नहीं बांधनी है राखी

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
राखी (रक्षा सूत्र) बांधने का शुभ मुहूर्त निम्न प्रकार से है


रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

नोट- 3 अगस्त 2020 को प्रातः 9:29 तक भद्रा है, तत्पश्चात राखी (रक्षा सूत्र) बांधने का शुभ मुहूर्त निम्न प्रकार से है-

शुभ काल:- 9:29 AM से 10:42 AM तक


अभिजीत मुहूर्त:- 11:56 AM से 12:50 PM तक


शुभ चर:- 14:04 PM से 15:45 PM तक


लाभ बेला:- 15:45 PM से 17:27 PM तक


अमृतवेला:- 17:27 PM से 19:08 PM तक


शुभ चर:-19:08 PM से 20:27 PM तक


सभी बहनों से निवेदन है, भद्रा काल में की रक्षा सूत्र बांधना अशुभ माना गया है, हो सके तो अपरिहार्य कारणों को छोड़कर भाई को, भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधने से बचें लेकिन मजबूरी होने पर नारियल पर सूत्र बांधकर, भाई को राखी बांध सकती है, बाद में नारियल को जल में प्रवाह करें !!


हरिप्रिया ज्योतिष केन्द्र
दुष्यंत कुमार गोयल
(एम0ए0 ज्योतिष )
ज्योतिषाचार्य
9359990090
9411790090

Post a Comment

Previous Post Next Post