रक्षाबंधन कब है 2020 : रक्षा बंधन स्टेटस इन हिंदी - रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ


रक्षाबंधन कब है : 2020 में रक्षाबंधन, (Raksha bandhan 2020 Date)

raksha bandhan 2020 date in india calendar

इस वर्ष 2020 में 3 अगस्त 2020 दिन सोमवार को रक्षाबंधन है रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इसलिए इसे कई जगह राखी पूर्णिमा भी कहते हैं

रक्षाबंधन स्टेटस

आया हे एक त्यौहार,
जिस में होता हे भाई और बहन का प्यार,
चलो मनाई खुशिओं से इस त्यौहार,
सारी दुनिया से प्यारी मेरी बहना का प्यार,
चलो मनाई खुशिओं से इस राखी का त्यौहार,
"हैप्पी रक्षा बंधन"


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan


आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan


साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan


हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
Happy Raksha Bandhan


लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan



रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …
Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!


Rakhi messages for Sister

चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post