आई0टी0आई0 में प्रवेश हेतु 31 अगस्त तक करें आनलाइन आवेदन

जिलाधिकारी ने शिविर कार्यालय में बैठक कर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 को अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित किये जाने के दिये निर्देश।


सीतापुर दिनांक 25 अगस्त 2020 (सू0वि0) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने मंगलवार को शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आॅनलाइन आवेदन एवं आॅनलाइन कक्षा संचालन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान शिक्षण सत्र में जनपद के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट एससीवीटीयूपी डाट इन पर उपलब्ध विवरणी प्राप्त कर सकते हैं एवं आॅनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। शुल्क का भी आॅनलाइन भुगतान किया जा सकता है। आॅनलाइन आवेदन करने की सुविधा 31 अगस्त 2020 की रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
बैठक के दौरान प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 योगेश कुमार ने बताया कि प्रशिणार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत वर्चुअल कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। अभी तक 111 वर्चुअल कक्षाएं संचालित की जा चुकी हैं।

कौशल विकास कार्यक्रमों का भी व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये अधिक से अधिक जनपदवासियों का लाभान्वित करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन मंगला प्रसाद त्रिवेदी एवं प्रीती सिंह को निर्देशित किया कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से संचालित योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने बताया कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल में तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाये जाने की सुविधा है तथा प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार/सेवायोजन की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित नवयुवक स्वरोजगार स्थापित करके भी लाभान्वित हो सकता है। उन्होंने जनपद के अधिक से अधिक युवाओं को आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके लाभान्वित होने की अपील भी की। अधिक जानकारी के लिये प्राचार्य आई0टी0आई0 या कौशल विकास मिशन के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post