Mouth Mask Meaning in Hindi: मास्क को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

Mask Images
वैसे मास्क को हिन्दी में क्या कहा जाता है नीचे इसके बारे में जानकारी दी गयी है

मास्क क्या है (What is Mask)

एक मुखौटा आम तौर पर चेहरे पर पहनी जाने वाली एक वस्तु है, आमतौर पर सुरक्षा, प्रच्छन्नता, प्रदर्शन या मनोरंजन के लिए। मुखौटे का इस्तेमाल प्राचीन और व्यावहारिक उद्देश्यों के साथ-साथ प्रदर्शन कला और मनोरंजन के लिए भी किया जाता है।

मास्क को हिन्दी में क्या कहते हैं ?


मास्क का हिन्दी नाम मुखौटा, मुखावरण, मुख-नाक-विषाणु संरक्षक डोरी युक्त वस्त्र,लघु घूंघट, वर्णिका, छद्म मुख इत्यादि हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं।

मास्क इन हिंदी (Mask in Hindi)

मुखौटा, मुखावरण, मुख-नाक-विषाणु संरक्षक डोरी युक्त वस्त्र,लघु घूंघट, वर्णिका, छद्म मुख 


अमिताभ बच्चन ने बताया मास्क का हिंदी अर्थ


अमिताभ ने जो मास्क पहना है उस पर उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो के पोस्टर बने हुए हैं और फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है- मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहुत परिश्रम के बाद, MASK का अनुवाद मिल गया !
"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका"

😂 अमिताभ के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।


कैसे पहनें और कैसे इस्तेमाल करें मास्क

  • मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को ज़रूर साफ़ कर लें और एल्कोहॉल बेस्ड सेनेटाइज़र या सोप से हाथों को अच्छी तरह साफ़ करें
  • मास्क ऐसे पहने की मुंह और नाक पूरी तरह ढकें और कोशिश करें कि आपके मास्क और मुंह के बीच कोई गैप ना रहे
  • मास्क पहनते समय मास्क को ना छुएं. मास्क की बेल्ट से ही उसे पहनें
  • मास्क को जितनी जल्दी-जल्दी हो सके बदलते रहें और कोशिश करें कि सिंगल-यूज़ मास्क को री-यूज़ करने से बचें
  • जब आप मास्क उतार रहे हों तो उसे पीछे की ओर से उतारें. सामने की तरफ़ से उसे हाथ ना लगाएं. मास्क को उतारने के तुरंत बाद उसे डिस्कार्ड कर दें. इस्तेमाल किये गए मास्क को ढक्कन वाले कूड़ेदान में ही डालें

Post a Comment

Previous Post Next Post