अपरजिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, प्रबन्धक अग्रणी जिला बैंक, परियोजना अधिकारी तथा बैंको के जिला समन्वयक की उपस्थिति में PM SVANIDHI (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि) योजना की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें नगर निकायों के पथ विक्रेताओं के पंजीकरण एवं योजनान्तर्गत ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों को आनलाइन करने एवं बैंको द्वारा ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों को आनलाइन करने एवं बैंको द्वारा ऋण स्वीकृत करने की समीक्षा की गई। अपरजिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाये जाने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त अधिशाषी अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत पथ विक्रेताओं के पंजीकरण हेतु निर्देशित किया गया है तथा यह भी निर्देशित किया गया, इस योजना को प्राथमिकता पर लेते हुए अधिक से अधिक ऋण हेतु वेन्डरों के आवेदन कराये जाए। सभी बैंकर को प्राथमिकता पर लोन स्वीेकृत करने के निर्देश भी अपरजिलाधिकारी ने दिए।
बैठक के दौरान पी0ओ0 डूडा, एल0डी0एम0 सहित संबंधित अधिकारी एवं बैकर्स उपस्थित रहेे।
Post a Comment