Scholarships 2020 | छात्रवृत्ति के लिए जल्द आवेदन करें

सीतापुर दिनांक 25 अगस्त 2020 अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी) छात्र/छात्राओं/शिक्षण संस्थाओं/मदरसों के प्रधानाचार्यो को सूचित किया है कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष-2020-21 हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा www.scholarships.gov.in पर प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स आधारित स्कालरशिप के आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि भारत सरकार द्वारा 31 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन के साथ छात्र/छात्रा की नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, सम्बन्धित तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, छात्र/छात्रा का पिछली कक्षा का अंक पत्र, फीस की रसीद एवं अन्य आवश्यक साक्ष्य/अभिलेख संलग्न किये जायेगे। छात्र/छात्रा भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित एक ही छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post