सीतापुर। कोरोना काल में गरीब, आश्रितों को भोजन वितरण करने के लिए सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन को अन्नपूर्णा सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। संगीत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने बार के सचिव अमित राठौर को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कहा कि संस्थान प्रत्येक ऐसे संस्थानों को सम्मानित करने का काम कर रही है, जिनके द्वारा कोरोना काल में जनमानस के लिए सहायता प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह का उद्देश्य हौसला बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके और हर गरीब, आश्रित की मद्द सम्भव हो सके। वहीं सम्मान पत्र स्वीकार करते हुए सीतापुर बार एसोसिएशन के सचिव अमित राठौर ने अन्नपूर्णा सेवा संस्थान परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरे की मद्द करने से बड़ा कोई कर्म व धर्म नहीं है। सीतापुर बार एसोसिएशन सदैव जनहित के लिए कार्य करती रहती है, जिसे अन्नपूर्णा सेवा संस्थान परिवार व अध्यक्ष द्वारा दृष्टिगत करते हुए सम्मानित किया गया। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। वहीं कार्यक्रम के दौरान सम्मान पत्र सूरज राय व अमित राठौर एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्री तिवारी ‘शैल’ ने किया। इस मौके पर अन्य सामाजिक संस्थान के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment