बधाई हो, सीतापुर पहुंची कोरोना से बचाव की वैक्सीन - कोविशील्ड की 19,810 डोज मिली



- तैयारियां पूरी, कल से होगा टीकाकरण 

सीतापुर, 14 जनवरी। बधाई हो... इंतजार की घड़ियां खत्म हुई, कोरोना से बचाव की वैक्सीन सीतापुर पहुंच गई है। अब टीकाकरण का काम शुरू होने वाला है। वैक्सीन को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच टीकाकरण केंद्रों पर भेज दिया गया है। कोविशील्ड नाम की इस वैक्सीन की जिले में 19,810 डोज पहुंची हैं। कल 16 जनवरी को जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी हरगांव व खैराबाद तथा अटरिया के हिन्द मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन की राष्ट्रीय लांचिंग का सजीव प्रसारण होगा, इसके बाद इन चारों केंद्रों पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया जाएगा। 

सीएमओ डॉ. मधू गैराेला ने बताया कि यह वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की है। यह सभी मानकों पर खरी है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी को 0.5 मिली की डोज बाएं हाथ में लगाई जाएगी। इसकी दूसरी डोज 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 16,210 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाना है। जिनमें से 13,905 सरकारी एवं 2,305 निजी क्षेत्र के लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि जिले को अब तक 11,45,000 सिरिंज, 225 लीटर के 11 आईएलआर, 18 डीप फ्रीजर एवं 500 वैक्सीन कैरियर मिल चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी सीएचसी अधीक्षकों, पैरामेडिकल कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी कोल्डचेन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वैक्सीन की सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। 

इनसेट ---

मीडिया वर्कशाप आज ---

कोराना से बचाव के टीकाकरण को लेकर आज 15 जनवरी को सीएमओ कार्यालय में एक मीडिया वर्कशाप का आयोजन किया गया है। जिसमें सीएमओ द्वारा मीडिया कर्मियों को इस टीकाकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post