ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का हुआ आयोजन

 


- जिले की सभी 66 पीएचसी पर हुआ आयोजन


सीतापुर, 17 जनवरी। हर एक व्यक्ति को आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, इस पावन मंशा को लेकर प्रदेश शासन द्वारा हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है। इन मेलों का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाता है, जिससे कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने रविवार को कमलापुर पीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि जिले की सभी 66 पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया है। इन मेलों में लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी जा रही हैं। इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। सभी पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में ओपीडी के साथ ही कोरोना की जांच, टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी एवं आवश्यक जांच तथा उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा इन मेलों में उक्त रक्तचाप, शुगर आदि की स्क्रीनिंग भी की गई। इसके अलावा गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श की सुविधाएं दी संबंधित लोगों को दी जा रही हैं। जिन जांचों को पीएचसी स्तर पर करना संभव नहीं था, उन्हें उच्चस्तरीय इकाइयों पर रेफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पीएचसी पर कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया गया। दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ आरोग्य मेले में पल्स ऑक्सीमीटर व इंफ्रा रेड थर्मामीटर इत्यादि की व्यवस्था के साथ कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। इस डेस्क पर लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें आरोग्य मेले में प्रवेश दिया गया। मेले के उद्घाटन मौके पर एसीएमओ और मेला के नोडल अधिकारी डॉ. उदय प्रताप, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी, डॉ. शाहिद, डॉ. असलम, फार्मासिस्ट आरपी सिंह, विवेक बाजपेयी, धीरज सिंह, कोहिनूर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post