सीतापुर, 27 जनवरी। एम्बुलेंस सेवाओं के प्रति आज लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस पर एम्बुलेंस वाहनों की तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ जिला चिकित्सालय से हुआ। यहां पर ध्वजारोहण के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके अग्रवाल इस तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां से यह चलकर यह यात्रा जिला महिला चिकित्सालय पहुंची, जहां पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. सुषमा कर्णवाल ने यात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया। इस यात्रा में 108 और 102 की 17 एम्बुलेंस शामिल हुई। रंग-बिरंगी झालरों और गुब्बारों से सजी यह एम्बुलेंस हर किसी के आकषर्ण का केंद्र बनी रहीं। जिला महिला अस्पताल से चलकर यह यात्रा शहर के प्रमुख लालबाग चौराहा, आंख अस्पताल चौराहा, चर्च चौराहा, तरणताल तिराहा, और जीआईसी चौराहा होते हुए जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर इस यात्रा का समापन हुआ। इस यात्रा की अगुवाई एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक अविनाश पांडेय ने की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह रैली हम लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग अपने मरीजों को ठेलो पर ले जाते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। 102 और 108 एंबुलेंस के लिए वह फोन करें, मरीजों को लेने आएगी जो गर्भवती महिलाओं को उन्हें लेने ओर घर भी छोड़ने जाएगी। इसलिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं, यही हमारी मुहिम है। इस मौके पर दीपा शुक्ला, स्वाती गुप्ता, निधी दीक्षित, अखिलेश सिंह, सचिन वर्मा, विवेक, अनुराग, रूबेश लता, बाल कृष्ण, प्रदीप, राजकरन, मनीष, संदीप, जफर, मेराज, सोनी, अंजू, दीपक, अनमोल, वीरेंद्र, राजन अादि ईएमटी व पॉयलट मौजूद रहे।
Post a Comment