पंचायत चुनाव के मद्देनजर हो रही लापरवाही पर डीएम ने अपनाया कड़ा रुख

 सी


सीतापुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) विशाल भारद्वाज ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र दिनाँक 15 दिसम्बर 2020 द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में निर्वाचन ड्îूटी के लिए जिले में स्थित विभागों/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण Election Staff Deployment (ESD) साफ्टवेयर में फीड कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस कार्यालय के पत्र दिनाँक 24 दिसम्बर, 2020 द्वारा फीडिंग का कार्य दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु कुछ विभागों द्वारा अभी तक अपने अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों की सूचना प्रपत्र-1 पर कार्यालय को नहीं दी है तथा अन्य कार्यालयों द्वारा फीडिंग कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।

 उन्होंने बताया कि निर्वाचन में मतदान/मतगणना कार्मिकों हेतु विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद में 46 विभागों के अन्तर्गत 497 कार्यालयों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है, परन्तु अभी तक संलग्न विवरण के अनुसार कुल 359 कार्यालयों द्वारा प्रपत्र-1 कार्यालय में उपलब्ध कराया गया है तथा 3855 कर्मचारियों का विवरण फीड किया गया है। जनपद के कुल 38 कार्यालयों द्वारा अभी तक कर्मचारियों की फीडिंग पूर्ण करायी गयी है। यह स्थिति सन्तोषजनक नहीं है। मा0 आयोग के निर्देशानुसार यह कार्य प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण कराया जाना आवश्यक था। 

 उन्होंने निर्वाचन की महत्ता एवं समयबद्धता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि जिन्होंने अभी तक अपने अधीनस्थ कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की सूचना प्रपत्र-1 पर उपलब्ध नहीं करायी है वह तत्काल अधिकारियों/कर्मचारियों की सूचना प्रपत्र-1 पर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सीतापुर को उपलब्ध कराकर अपने कार्यालय की लॉगइन आई-डी प्राप्त कर अधिकारियों/कर्मचारियों की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य प्रत्येक दशा में दिनाँक 11 जनवरी, 2021 तक पूर्ण करा लें। फीडिंग में किसी भी प्रकार की कठिनाई हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सीतापुर के दूरभाष न0 05862-242197 पर सम्पर्क किया जा सकता है, कार्यालय अवकाश दिवसों में भी खुला रहेगा। डेटा फ्रीज किये जाने के पश्चात प्रपत्र-2 की हार्ड कॉपी इस कार्यालय में उपलब्ध करायें साथ ही कार्यालयाध्यक्ष इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके कार्यालय द्वारा सभी कर्मचारियों का विवरण फीड कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post