कोविड टीकाकरण और भंडारण को तैयार स्वास्थ्य महकमा, 21 केंद्रों पर होगा कोविड टीके का भंडारण

कोविड पोर्टल पर अपलोड हो रहा स्वास्थ्यकर्मियों का ब्यौरा

कोविड से बचाव की वैक्सीन (टीके) के संभावित आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इसके भंडारण की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिले में कुल 21 जगहों पर इसका भंडारण किया जाएगा। इन सभी भंडारण केंद्रों पर कमरों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई और विद्युत व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। इन केंद्रों पर बने कोल्ड चेन प्वाइंट पर एक सूखे कमरे में सीरिंज का भंडारण होगा। जिला और महिला चिकित्सालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस वैक्सीन का भंडारण किया जाएगा। 

एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन से जिले को तीन आईएलआर (आइस लाइन रिफ्रेजरेटर) प्राप्त हो गए हैं। इनमें कोविड से बचाव की वैक्सीन का भंडारण किया जाएगा। इसके अलावा सभी केंद्रों पर पहले से ही कोल्ड चेन और डीप रिफ्रेजरेटर की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को ही कोविड का टीका लगेगा। ऐसी स्थिति में ऐसे लाभार्थियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, जिसमें लाभार्थियों का नाम व मोबाइल नंबर फीड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीका आने के बाद सभी लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज जाएगा कि कब और कहां टीका लगवाने जाना है। टीका लगने के बाद मोबाइल पर ही टीका लगवाने का प्रमाण पत्र और दूसरा डोज लगवाने की तिथि की जानकारी मिल जाएगी। 

इनसेट ---

पहले चरण में 5,625 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका ---

एसीएमओ डॉ. पी. के. सिंह ने बताया कि पहले चरण में जिले के कुल 15,625 स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगना है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 112 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों के कुल 13,255 स्वास्थ्य कर्मियों का डेटा प्राप्त हो गया है, जिनमें से 891 शहरी और 12,364 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इसी तरह जिले के सभी निजी 82 अस्पतालों एवं नर्सिंग कॉलेजों के कुल 2,370 कर्मियों का डेटा प्राप्त हो गया है। इनमें से 724 शहरी और 1,646 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इन सभी लाभार्थियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड भी किया जा चुक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post