स्पर्श कुष्ठ जागरूकता शिविर का आयोजन

 




विसवा सीतापुर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद  इंटर कॉलेज मानपुर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एन. एम.ए.सोहनलाल द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कुष्ठ रोग की पहचान के बारे में बताया गया।  यह अभियान महत्मा गांधी की पूर्ण तिथि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक प्रति वर्ष मनाया जाता है।कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करते हुए एन.एम.ए. सोहनलाल ने बताया चमड़ी पर दाग चकत्ते सुन्नपन कुष्ठ हो सकते हैं दाग चक्कता जिसमें पसीना न आता हो हाथ पैरों में नसों का मोटापा सूजन और झनझनाहट हाथ और पैरों के तलवे में सूनापन हाथ और पैर की पूरी क्षमता में काम न कर पाना चेहरा शरीर और कान पर गांठ हाथ पैर की अंगुलियों का टेढ़ापन कुष्ठ हो सकता है परंतु इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि समय रहते यदि इलाज हो जाए तो यह जड़ से समाप्त हो सकता है उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में आशा बहुओं के माध्यम से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने भी बच्चों को कुष्ठ के प्रति उदाहरण देते हुए जागरूक किया। वही जिला नाभिकीय टीम के सदस्य नरेन्द्र चौबे,डा. पियूष बाजपेयी, फिजियोर्थेपिस्ट महेन्द्र त्रिपाठी ने भी कुष्ठ रोग पर चर्चा की ।इस अवसर पर क्षेत्रीय समाजसेवी शशिकांत शुक्ला ,विद्यालय के अध्यापक, शिवसागर शर्मा, देशराज गुप्ता, हरिप्रसाद मौर्य, भानू प्रताप सिंह, अरविंद पटेल, सतेन्द्र कुमार उपाध्याय, अरर्सुद्दीन खान, पवन अवस्थी,माया पाठक,शुशीला देवी, व प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post