*खेती उन्होंने कभी की नहीं. पर ये भी सच है कि वे जीवन भर खेती-किसानी से जुड़े सवालों को लेकर मुखर रहे: शशिकांत शुक्ला*
सीतापुर। चौधरी चरणसिंह की याद में किसान दिवस मनाया आता है. दिलचस्प है कि खेती उन्होंने कभी की नहीं. पर ये भी सच है कि वे जीवन भर खेती-किसानी से जुड़े सवालों को लेकर मुखर रहे. आज उनकी जयंती है. किसानों के वैचारिक-राजनीतिक प्रतिनिधि के रूप में वे हर मोर्चे पर सक्रिय रहे. किसान नेता के रूप में अपनी पहचान उन्हें खुश करती थी. वे इस बात पर काफी जोर देते थे कि उनका जन्म किसान के घर में हुआ. वे याद दिलाते कि उनका घर ऐसा था जिसकी दीवारें मिट्टी की और छत फूस की थी। आज यह बात स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज मानपुर में आयोजित चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकान्त शुक्ला ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि 23 दिसम्बर 1902 को मेरठ के नूरपुर गांव में जन्मे चरण सिंह ने स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सेदारी की. 1929 में कांग्रेस में शामिल हुए. गांधीजी के अनुयायी थे. नमक सत्याग्रह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन सहित हर संघर्ष में भाग लिया और कई जेल यात्राएं कीं. आजाद भारत में लंबे समय तक वे राजनीतिक पटल पर छाए रहे. उत्तर प्रदेश में एक सख्त और योग्य प्रशासक की उनकी कड़क छवि थी. 1967 मे उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराई तो 1969 के मध्यावधि चुनाव बाद उसी कांग्रेस के गठबंधन में मुख्यमंत्री पद संभाला.जनता पार्टी की टूट के कारण प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना पूरा किया. ऐसी कलाबाजियों के चलते विरोधियों ने उन्हें ‘चेयर सिंह’ के नाम से भी पुकारना शुरू कर दिया था.1937 में वे पहली बार छपरौली से विधायक चुने गए. अगले 30 साल उत्तर प्रदेश विधानसभा में विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं में उन्होंने योगदान दिया। 1946 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार में वे संसदीय सचिव बने। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्शउद्दीन रहबर प्रतापगढ़ी, अध्यापक सचिन , ज्ञानेन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अध्यापक सचिन कुमार,रोहित कुमार मिश्रा,ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा,श्रीमती माया पाठक,श्रीमती सुशीला देवी,श्रीमती नीरज पाण्डेय,शाहाना खातून,अश्विनी कुमार,ज्ञानेंद्र यादव,पवन कुमार अवस्थी,हरिप्रसाद मौर्य,देशराज यादव,रामदास यादव,चंद्र प्रकाश वर्मा,अरविंद कुमार पटेल, संजय सागर, नरेंद्र कुमार मिश्र तथा अतुल कुमार सिंह,राजाराम,शुभम यादव ,राजाराम,सुरेंद्र कुमार मिश्र,नन्हे लाल ,रीता देवी,सीमा ,रामदेवी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment