*ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित*

*ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित* 

ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की सीतापुर यूनिट की तरफ़ से विवेकानंद इंटर कॉलेज मानपुर ज़िला सीतापुर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर , नशा मुक्ति और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । साथ ही सर्दी का मौसम देखते हुए 550 ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपाल शास्त्री प्रधान पुजारी ललिता देवी मंदिर पीठाधीश्वर काली पीठ नैमिषारण्य रहे । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम देखते हुए आज ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की तरफ़ से जो ये मेडिकल कैंप लगाया गया और ज़रूरतमंदों को 550 कम्बल वितरित किए गए जो बड़ा ही नेक काम है । उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज की वह बुराई है जिससे न जाने कितने ही घर बर्बाद हो गये है इसलिए हमें नशे से भी दूर रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि मैं इस संस्था की कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं क्योंकि ये संस्था समाज में ऊंच नीच जात पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की सेवा के लिए कार्यरत है। आज इस तरह के काम करने वाली संस्थायें बहुत ही कम हैं और हमें एक बेहतर समाज के लिए इस तरह की संस्थाओं का हौसला बढ़ाना चाहिए । उन्होंने आगे भी संस्था का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। वहीं इस मौके पर संस्था की तरफ़ से उपस्थित लोगों और बच्चों को संबोधित करते हुए संस्था के मौलाना क़ौसर नदवी ने कहा कि एक बेहतर समाज बनाने के लिए हमें अपने घर से शुरुआत करनी चाहिए उन्होंने ख़ास तौर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप को ही आगे चलकर देश का भविष्य बनना है और अगर आप इंसानियत के रास्ते अर चलकर आगे बढ़ेंगे तो ये देश और समाज दोनों के हित में होगा । अगर हमें कभी शक्ति मिले तो हमें कभी भी किसी पर ज़ुल्म नहीं करना चाहिए यही मानवता का संदेश है । वहीं विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अर्शउद्दीन खान ने कहा कि जैसे संगम में गंगा जमुना और सरस्वती आपस में मिल कर एक हो जाती हैं वैसे ही देश के सभी धर्मों के लोग आपस में अगर मिल कर रहें और देश की उन्नति के लिए, मानवता के लिए कार्य करें बिना किसी भेदभाव के तो निश्चित ही हम एक बेहतर समाज एक बेहतर देश बना सकते हैं । संस्था ने सम्पादक तीक्ष्ण दृष्टि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन शशिकांत शुक्ला सहित पत्रकार समी अहमद लाइव टुडे न्यूज़ , वहाज़ुद्दीन गौरी चीफ एडिटर सिराज टाइम्स, अनवार हुसैन मुंसिफ टी वी, मोहद अफ़ज़ल इंक़लाब , मौलाना फ़हीम जमई रोज़नामा , मदन सिंह चौहान लोकभारती, प्रमोद पाण्डेय राष्ट्रराज्य, श्याम कृष्ण पाण्डेय दैनिक जागरण , वरुण यादव नव भारत टाइम्स , हरीश अवस्थी अमर उजाला , बृज लाल सिंह यादव हिंदुस्तान , पंकज तिवारी राष्ट्रीय सहारा को भी उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया । वहीं इस सामाजिक काम के लिए लखनऊ बलरामपुर् अस्पताल से आये डॉ0 याक़ूब, डॉ0 फैज़ आलम, डॉ0 इरम अज़मत, डॉ0 सबा खातून, डॉ0 अबू बक़र अंसारी, डॉ0 मो0 फ़ैसल , डॉ0 सद्दाम हुसैन, डॉ0 फुरक़ान रज़ा, 
डॉ0 सानिया निगार, डॉ0 मो0 अमजद खान, डॉ0 मो0 ज़ीशान, डॉ0 इफरा इरशाद, डॉ0 शहनाज़ अंसारी, डॉ0 जुनैद अंसारी , डॉ0 दानिश अंसारी को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में संस्था के कोऑर्डिनेटर मो0 शफीक चौधरी ने सभी सम्मानित अतिथियों और सदस्यों के साथ ज़िला प्रशासन का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया इस मौके पर शशि प्रकाश शास्त्री संस्थापक श्री मुरारी गौ सेवा धाम गौशाला मानपुर, डॉ0 रियाज़, मौलाना आसिम नदवी, मौलाना जावेद नदवी इमाम ईदगाह बिसवां के साथ मदरसा नदवा तुल उलेमा के तमाम छात्र मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post