*दबंगता का परिचय देते हुए जेई ने विद्युत मीटर उतरवाया*

अमेठी। आज बिजली विभाग की मनमानी का किस्सा आम सा हो गया। विभाग के अधिकारी पहले मीटर लगाते हैं। उसके बाद नियम का हवाला देकर उतारने पहुंच जाते हैं। क्या उन्हें इससे पहले नियम का आभास तक नहीं होता। या फिर सारे नियम सुविधा शुल्क के आगे बौने साबित हो जाते हैं। ज्ञातव्य हो गौरीगंज के दुर्गन भवानी भवन शाहपुर में निर्मित भवन पर बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन देकर मीटर लगवा दिया। जिसका सत्यापन कर मीटर नम्बर आवंटित कर दिया। उसके बाद जा धमके मीटर उतरवाने। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्रीय जेई को सुविधा शुल्क न मिलने की वजह से रविवार को पुलिस की सहायता से मीटर उतारने पहुंच गए जिसका मुख्य कारण बगल में स्थित विक्रम सिंह के मकान में जेई सुरेश कुमार बरनाटीकर फीडर से कनेक्शन देने से मना कर दिया था। जब की बगल के मकान को कनेक्शन देकर मीटर लगा दिया। इस पर विक्रम सिंह ने जेई से विरोध जताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी। जिस पर जेई अपनी तानाशाही का परिचय देकर मीटर उखाड़ने पहुंच गए। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय जेई से बात करने का प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post