*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज मानपुर में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन*
सीतापुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज, बलदेव नगर मानपुर, सीतापुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रार्थना सभा पर शपथ ग्रहण कराते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
तत्पश्चात् मतदाता जागरूकता से सबंधित पोस्टर, स्लोगन तथा नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर बलदेव नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मानपुर ग्राम पहुंची। गाँव में घर घर जाकर छात्रों ने मतदान के प्रति सबको जागरूक किया। जिसके बाद ग्रामवासियों तथा क्षेत्र वासियों के मध्य नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस भीषण ठंड तथा शीतलहर में भी छात्रों के उत्साह व जोश को देखकर ग्रामवासी भी अपने आपको रोक नहीं सके और कार्यक्रम स्थल पर बहुतायत की संख्या में एकत्रित हो गए। सभा में विद्यालय के शिक्षक श्री ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा ने मतदाताओं को जागरूक करने, बिना किसी भय अथवा लालच के वोट करने आदि से संबंधित महत्वपूर्ण बातों पर वक्तव्य दिया। इसके बाद कक्षा 9 तथा 11 की छात्राओं और 9 के छात्रों द्वारा मतदान की आवश्यकता तथा ईमानदारी से वोट करने आदि से सम्बन्धित, सम्मिलित रूप से 1 लघु नाटक का मंचन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रोहित कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में श्री सचिन कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा।
इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यालय के शिक्षक अरविन्द कुमार पटेल, हरिप्रसाद मौर्य, ज्ञानेंद्र यादव, नरेंद्र मिश्र, पवन कुमार अवस्थी,देशराज यादव,श्रीमती माया पाठक, सुशीला देवी, सहाना आदि-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। साथ ही क्षेत्र का सम्भ्रांत वर्ग, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं तथा अनेकों की संख्या में पुरुष वर्ग उपस्थित रहा।
अन्त में कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अर्शउद्दीन रहबर प्रतापगढ़ी के प्रेरक उद्बोधन के साथ हुआ। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए, उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करते हुए तथा कार्यक्रम में पधारे क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने विशेष रूप से नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा युवा वर्ग से बढ़ चढ़कर मतदान करने को कहा।
Post a Comment