अभाविप कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च









अभाविप कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च


पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हुई निर्मम हत्या की घटना सामने आई है, वहीं पश्चिम बंगाल में पिछले कई माह से महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार , दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है । महिला प्रशासित राज्य में ही अपराधियों के हौसले बुलंद है और वो लगातार ममता बनर्जी सरकार के शय पर ही आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिसवां इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा आज पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्दांत व्यवहार के विरोध में कैंडल मार्च बिसवां तहसील के परिसर से बिसवां के प्रमुख बड़े चौराहे तक निकाला गया। जिसमें प्रांत कार्यकारणी सदस्य दीपांशी मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल को देवियों की भूमि कहा जाता है, नारी को नारायणी मानने वाली संस्कृति पश्चिम बंगाल से है और वही पश्चिम बंगाल सरकार की शय पर आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है, और दुःख की बात है की वहा का नेतृत्व एक महिला के हाथ में ही है। अभाविप की मांग है कि इस घटना में लिप्त सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर विभाग संयोजक अमन अवस्थी, तहसील संयोजक अंकुर बाजपेई, सह तहसील संयोजक आकाश बाजपेई, नगर मंत्री मुकेश द्विवेदी, नगर सह मंत्री ऋषभ गौतम, विमल शुक्ला, मंजू कश्यप, रोहित जायसवाल, प्रिया तिवारी, छाया मिश्रा, लकी सिंह, दीपक ,विवेक, शिवांश, अभिषेक, अर्पित मिश्रा , निश्चय रस्तोगी, अहम वर्मा, विशाल मौर्य, सोनू, पुलकित मिश्रा, राजपाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post