सीतापुर 19 मई जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को शाम जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु बेडों की संख्या व आवश्यक उपकरणों की संख्या बढ़ायी जाये। इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्थाओं का सर्वे कराकर संबंधित संस्थानों के अधिग्रहण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की सेवाएं लिये जाने हेतु उनका विवरण भी सूचीबद्ध करके रखा जाये तथा उन्हें जरूरी जानकारियां/प्रशिक्षण भी दे दिया जाये, जिससे आपात स्थिति में उनसे सहयोग लिया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमितों की चिकित्सा हेतु आवश्यक दवाओं के अतिरिक्त आक्सीजन सिलेण्डर, दवाइयां, डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ हेतु पी0पी0ई0 किट आदि आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में 130 बेड के कोविड केयर सेंटर बनाये जाने की स्थिति की भी समीक्षा की। शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण करने के उपरान्त शिकायतकर्ताओं को निस्तारण के विषय में अवगत करा दिया जाये तथा फोन से वार्ता करके उनकी संतुष्टि के स्तर की जानकारी ली जाये। उन्होंने कहा कि फीडबैक के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने वाली शिकायतों में तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी श्री तिवारी ने ग्राम निगरानी समितियों के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानों से फोन पर वार्ता करके निगरानी समिति में उनके दायित्वों के विषय में उन्हें भलीभांति अवगत करा दिया जाये। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि होम क्वारंटीन वाले घरों के बाहर इस आशय का संकेतक लेबल आशा द्वारा अवश्य चस्पा किया गया हो जिस पर क्वारंटीन अवधि का स्पष्ट रूप से अंकन किया जाये। आशा एवं आंगनबाड़ी ऐसे घरों का डोर-टू-डोर भ्रमण अवश्य करें तथा लोगों को जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सी0एच0सी0 प्रभारी अपने अन्तर्गत आने वाली आशा से होम क्वारंटीन किये गये लोगों के विषय में नियमित तौर पर फीडबैक अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि इस प्रकार प्रधानों, आशा, आंगनबाड़ी से प्राप्त फीडबैक का विवरण नियमित रूप से बैठक में प्रस्तुत किया जाये। जिलाधिकारी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं डायल 112 से प्राप्त फीडबैक की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment