विशेष सचिव - गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग - उत्तर प्रदेश ने किया गन्ना सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण - Ganna Kisan


उत्तर प्रदेश ने किया गन्ना सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण
सीतापुर 19 मई, विशेष सचिव, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तर प्रदेश श्री पवन कुमार गंगवार गन्ना विकास परिषद एवं चीनी मिल बिसवां के ग्राम मोइजुद्दीनपुर मजरा रामपुर में गन्ना सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। विशेष सचिव द्वारा सर्वेक्षित दो प्लाटों का पुनः फीता द्वारा सर्वेक्षण किया गया जोकि सही पाये गये। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी बिसवां, परियोजना अधिकारी (डूडा), जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर, संजय शिशौदिया, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बिसवां, प्रभात कुमार सिंह, सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना) चीनी मिल बिसवां, रामवीर सिंह, गन्ना सर्वेक्षण कर्मी एवं किसान उपस्थित रहे। विशेष सचिव द्वारा गन्ना सर्वेक्षण से पूर्व प्रेषित किये जाने वाले एस.एम.एस की जानकारी ली गयी, कृषकों ने बताया कि उन्हें गन्ना सर्वेक्षण सम्बन्धी एस.एम.एस. प्राप्त हुये हैं। विशेष सचिव द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में सोशल डिस्टेंन्सिग एवं अन्य उपायों का अनुपालन करने, शत प्रतिशत कृषकों से घोषणा पत्र (परिशिष्ट-1) भराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त गन्ना कृषकों से अनुरोध है कि वह निर्धारित कार्यक्रमानुसार गन्ना सर्वेक्षण के समय अपने खेत पर उपस्थित रहें, प्राप्त होने वाली सर्वे स्लिप से मिलान कर लें, सर्वेक्षण कर्मी द्वारा उपलब्ध कराये गये घोषणा-पत्र (परिशिष्ट-1) को भरकर वांछित अभिलेखों के साथ सर्वेक्षण कर्मी को दे दें ताकि पेराई सत्र के दौरान गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। जिन कृषकों द्वारा घोषणा-पत्र भरकर वांछित अभिलेखों के साथ जमा नहीं किये जायेंगे उनकी आगामी पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति बाधित की जा सकती है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post