सीतापुर में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के प्रथम स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

सीतापुर में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के प्रथम स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के प्रथम स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत 

सीतापुर: जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जनपद सीतापुर में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2020 का परीक्षाफल एवं प्रदेश एवं जनपद स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यार्थियों का सम्मान समोराह सम्पन्न हुआ। हाईस्कूल की परीक्षा में शिवानी वर्मा, आयुष मिश्रा, आस्था पाण्डे, आयुष शुक्ला कविता वर्मा, अभिनव वर्मा, सुशांत वर्मा, अरूण कुमाार सिंह, मो0 सुहेज, प्रांशी वर्मा, धीरज कुमार राठौर, सचिन सिंह, अंजेश वर्मा, अनामिका वर्मा तथा आराध्या तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2020 में प्रियंका गुप्ता, काजल वर्मा, श्रद्धा वर्मा, रीतेश सैनी, शुभम कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, प्रिंश शुक्ला, अमन पटेल, शास्वत मिश्रा, मो0 जैद वकील, सक्षम शुक्ला को पुरस्कृत किया गया। 
समोराह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है इसलिये सभी छात्रों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने सभी पुरस्कृत होने वाले बच्चो, उनके अभिभावकों, विद्यालयों के प्राचार्य तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि सफलता में सभी योगदान है। उन्होंने कहा कि अधिकतर बच्चे सामान्य परिवारों से हैं इनसे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये। जिलाधिकारी कहा कि आगे भी बच्चों के अभिभावक इन्हें अच्छे रास्तों पर चलने की प्रेरणा दें, जिससे यह आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुये सफलता की नई उचाईयां प्राप्त कर सकें। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि सफल होने पर प्रशंसा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इसलिये सफलता प्राप्त करने वालो की सदैव प्रशंसा होनी चाहिये। अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा ने भी अपने सम्बोधन में सभी को बधाई देते हुये आगे भी इसी प्रकार से प्रयास करने के लिये प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post