शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, शिक्षक दिवस पर मिलेगा पुरस्कार जल्दी करें आवेदन

शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार
इस वर्ष भी मिलेगा शिक्षकों को पुरस्कार

सीतापुर: सू0वि0) जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) शिक्षा सामान्य (2) अनुभाग प्रयागराज के पत्र दिनॉक 15.07.2020 के अनुपालन में जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालय (वित्तविहीन) में कार्यरत शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के उक्त पत्र में निर्देशित किया गया है कि गत वर्ष 2019 की भॉति वर्तमान वर्ष में दिनॉक 05.09.2020 को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है। शासनादेश दिनॉक 20.11.2018 द्वारा निर्धारित नीति के अन्तर्गत उक्त पुरस्कार हेतु प्रति मण्डल एक शिक्षक (कुल 18 मण्डल से 18 शिक्षकों) को चयन कर सम्मानित किये जाने की व्यवस्था है।
उन्होंने जनपद के समस्त वित्त विहीन विद्यालयों (हाईस्कूल/इंटर कालेज) के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि जनपद में वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत ऐसे शिक्षक जो शिक्षा के क्षेत्र में एवं समाज में विशेष योगदान देते रहे हैं अपना आवेदन 15 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन वेबसाइट http://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। साथ ही उत्कृष्ट कार्यों के संबंध में अधिकतम 05 मिनट का वीडियों भी अपलोड किया जायेगा। कोई भी अभिलेख ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post