नवरात्रि स्टेटस : Navratri Status in Hindi
नवरात्रि में नौ रंगों का महत्व
नवरात्रि में नौ रंगों का महत्व नवरात्रि के समय हर दिन का एक रंग तय होता है.
मान्यता है कि इन रंगों का उपयोग करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
प्रतिपदा- पीला
द्वितीया- हरा
तृतीया- भूरा
चतुर्थी- नारंगी
पंचमी- सफेद
षष्टी- लाल
अष्टमी- गुलाबी
नवमी- बैंगनी
📱नवरात्रि स्टेटस #🙏जय माता दी
🌸माता की पूजा-आरती🙏
💥🔥🙏आप सभी को आपके परिवार को🙏🙏💥 नवरात्रि एवं💥🔥 दशहरा वा दीपावली 🙏🙏🙏भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं 🤦🙏🤦💆💆
कितना भी लिखो इसके लिये कम है, सचहै ये कि ” माँ ” तू है, तो हम है..शुभ नवरात्रि
माता रानी वरदान ना देना हमे !!
बस थोडा सा प्यार देना हमे !!
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!
शुभ नवरात्रि
माता का जब पर्व है आता;
ढेरों खुशियां साथ है लाता;
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे;
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
नवरात्रि की शुभ कामनायें!
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम हैं उस मां के चरणों की धूल, आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल! शुभ नवरात्रि..
जननी है वो तो वो ही काली, दर पर उसके ना रहता, किसी का दामन खाली! शुभ नवरात्रि..l
Post a Comment