स्वतंत्रता सेनानी सूची में सीतापुर - आचार्य नरेंद्र देव

आचार्य नरेंद्र देव


Acharya Narendra Deva
Acharya Narendra Dev


आचार्य नरेंद्र देव भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं विद्यावान थे। आचार्य नरेंद्र देव कांग्रेस समाजवादी दल के प्रमुख सिद्धान्तकार थे। इनका जन्म सीतापुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। देश को स्वतंत्र कराने का जुनून उन्हें स्वतंत्रता आन्दोलन में खींच लाया और भारत की आर्थिक दशा व गरीबों की दुर्दशा ने उन्हें समाजवादी बना दिया।

आचार्य नरेंद्र देव एक प्रसिद्ध अकादमिक और राष्ट्रवादी थे। उन्होंने 'अमी धर्म कोष' और 'बौध धर्म दर्शन' का हिंदी में अनुवाद भी किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post