पीएम स्वनिधि योजना में पात्रों को तत्काल ऋण वितरित करें सम्बंधित बैंक-जिलाधिकारी

 जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के दिये निर्देश।

नगरीय निकायों के अधिकारियों को शतप्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।
सीतापुर दिनांक 04 जनवरी 2021 (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, प्रबन्धक अग्रणी जिला बैंक, परियोजना अधिकारी डूडा की उपस्थिति पीएम स्वनिधि (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि) योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निकायों के पथ विक्रेताओं के पंजीकरण एवं योजनान्तर्गत ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों एवं बैंको द्वारा ऋण स्वीकृत करने की समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाये जाने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए लीड बैंक मैनेजर को लक्ष्य के सापेक्ष प्राथमिकता पर लोन वितरण कराने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी की अतिमहत्वपूर्ण योजना है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाये। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों के समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को लाभान्वित कराएं। जिलाधिकारी ने सहयोग न करने वाली बैंकों की शाखाओं की आख्या सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी से प्राप्त करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं जाने के भी निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिनका ऋण स्वीकृत हो चुका है, उन्हें तत्काल वितरण भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि स्ट्रीट वेण्डर्स का शतप्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराते हुये उनके आवेदन पत्रों की फीडिंग करायी जाये। साथ ही उन्हें फार्म इत्यादि भरने में आवश्यक सहयोग दिया जाये। अधिशासी अधिकारी स्वयं प्रतिदिन इसका निरीक्षण करें। 
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, पी0ओ0 डूडा सुधीर गिरी, एल0डी0ओ0 प्रीती पाण्डे सहित सभी अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेे।

Post a Comment

Previous Post Next Post