अपर जिलाधिकारी ने किसान बिल को लेकर किया जनता को जागरूक

 मानपुर ,सीतापुर  ।  उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को मददेनजर रखते हुए थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम बन्नी खरैेला व भुड्कुण्डी में अपर जिलाधिकारी विनय पाठक की उपस्थिति में एक बैठक की गई जिसमें पंचायत चुनाव में 18 वर्ष के बालिक लोगों के नाम मतदाता सूची मे पंजीकरण तथा मृतक व्यक्तियों के नाम सूची से पृथक करने पर विचार किया गया यही नहीं ग्राम समाज में पड़े घूरा, गड्ढा चकरोड रास्ता से अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया साथ ही किसानों के हित में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा किसान बिल के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जागरूक किया गया साथ ही साथ संबंधित लेखपालों को आदेशित किया गया कि वह मृतक व्यक्तियों की विरासत तत्काल कर किसानों को लाभान्वित करें इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजीव दिक्षित व थानाध्यक्ष मानपुर राय साहब द्विवेदी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति ग्राम प्रधान और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post