आगा खां फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ आयोजन
कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। कोराेना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए तमाम लोग आज भी दिन-रात एक किए हुए हैं। ऐसे लोगों को आज सम्मानित करते हुए मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है। यह बात कसमंडा ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी काजल ने बुधवार को ब्लॉक कार्यालय परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही । आगा खां फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में 15 ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिवों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आगा खां फाउंडेशन के बीसीसी मधुकर पांडेय ने कहा कि स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम के तहत कई ग्राम पंचायतों में बेहद अच्छा काम हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों को सही तरीके से हाथ धोने और कोरोना से बचाव के संबंध में जरूरी सावधानियों के बारे में चर्चा की गई और जानकारी दी गई । इसके साथ ही स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे मे भी बताया जाता रहा है । इस दौरान ग्राम प्रधानों और सचिवों का भी सराहनीय सहयोग मिला है।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा जयरामपुर,थानापत्ती, पताराकलां,मानपारा,बम्भोरा, दरियापुर,कसमण्डा,दाउदपुर, सरौराकलां,बहरीमऊ,जयरामपुर, लौधावरा,नेवादा, हमीरपुर,नवागांव और भिठौली के ग्राम प्रधानों व सचिवों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओमप्रकाश भार्गव, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अशोक अवस्थी, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता प्रियंका तिवारी, चिकित्सा अधिकारी डा. साकेत ठाकुर, क्षेत्र समन्वयक आगा खां फाउण्डेशन विश्वनाथ सागरे, सचिव रविकांत शुक्ला , विनीत यादव, दिनेश वर्मा, हिमली पान्डेय, जितेन्द्र शुक्ला, हरिओम पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Post a Comment