विकास खण्ड गोंदलामऊ में किसान कल्याण मिशन का शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किया गया

kisan-kalyan-news
किसान कल्याण मिशन

मुख्य सचिव उ0प्र0 षासन के षासनादेष संख्या-2046/12-3/2020 दिनांक-लखनऊ 30 दिसम्बर, 2020 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के आदेष संख्या-800/मेला/गोश्ठी/किसान कल्याण मिशन /2020-21 दिनांक-04.01.2021 के क्रम में दिनांक-06.01.2021 को विकास खण्ड रेउसा, हरगाॅव, गोंदलामऊ, बिसवां, खैराबाद, महोली एवं लहरपुर में किसान कल्याण मिषन के अन्र्तगत कृशि एवं कृशि आधारित गतिविधियों जिसमें पषुपालन, बागवानी, इत्यादि तथा कृशि आधारित उद्योग सम्मिलित है को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दोगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिषन के रूप में मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड गोंदलामऊ में कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किया गया। 
किसान कल्याण मिषन में जनपद के कृशक भाई, मा0 जनप्रतिनिधि तथा जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कृशि मेला एवं प्रदर्षनी में कृशि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पषुपालन, मत्स्य, रेषम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लधु सिंचाई विभाग, नेडा, विद्युत, ग्राम विकास विभाग, पंचायतीराज, वन, बाल विकास एवं पुश्ठाहार इत्यादि विभागों के द्वारा अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये। मुख्य अतिथिगण के कर कमलों से लाभार्थी परक योजनाओं किसान के्रडिट कार्ड-175, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना-70, फार्म मषीनरी बैंक व अन्य कृशि यंत्र-35, जैविक खेती-35, उद्यान विभाग-36, गन्ना-35 एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-37 प्रमाण पत्र/कृशि यंत्र आदि का वितरण किया गया। जनपद स्तरीय/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी किसानों को देते हुये आवाहन किया गया कि योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते है। कृशि तकनीक से सम्बन्धित वैज्ञानिकों के द्वारा जैविक खेती, सहफसली खेती के साथ-साथ पषुपालन इत्यादि करने तथा इससे आय बढ़ाने के तरीकों के सम्बन्ध में किसान भाइयों को अवगत कराया गया। निम्न मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post