लक्ष्य के सापेक्ष 67 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

 




बिसवां,सीतापुर। कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को भी टीका लगाने का काम जारी रहा। इस कवायद का नतीजा रहा कि बिसवां सी.एच.सी पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित कुल 250 मे से 168 लोगों का टीकाकरण कर 67 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा किया गया। कोरोना प्रतिरक्षण टीका लगवाने के बाद हर किसी के चेहरे पर गर्वीली मुस्कान देखी गई। इस विशेष टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने पर सबसे पहले लाभार्थी के पहचान पत्रों से सत्यापन किया गया। इसके बाद प्रतीक्षा कक्ष में लाभार्थी को बैठाया गया तथा बारी आने पर टीकाकरण कक्ष में टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद ऑब्जरवेशन रूम में लाभार्थियों को करीब आधे घंटे तक बैठाया गया। जहां पर 30 मिनट के भीतर टीका लगने वाले व्यक्ति पर टीके के प्रतिकूल प्रभाव पर विशेष नजर रखी गयी। इसके लिए एक स्पेशलिस्ट टीम तैनात थी। अधीक्षक डॉ. अमित कपूर ने बताया कि जिन लोगों की दवा या किसी प्रकार के खाने की ऐलर्जी है वह यह टीका न लगवाएं। गर्भवती और धात्री के साथ ही ऐसी महिलाएं जिन्हें गर्भवती होने की संभावना लग रही है उनको भी यह टीका नहीं लगवाना चाहिए। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है और इसे बढ़ाने की दवा ले रहे हैं अथवा कोई अन्य वैक्सीन ले रहे हैं, साथ ही एलर्जी, बुखार और रक्तस्राव की बीमारी से जूझ रहे को यह वैक्सीन नहीं लेनी है। सी.एच.सी.अधीक्षक डॉक्टर अमित कपूर ने बताया कि कोविड टीकाकरण के बाद भी प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल, साबुन-पानी अथवा अथवा हैंड सेनिटाइजर से हाथों की धुलाई। एक-दूसरे से 6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा कोरोना के लक्षण होने की आशंका पर जांच कराएं और कोरोना होने पर स्वयं को तुरंत आइसोलेशन में रखें। आज सी.एच.सी.बिसवां में निर्धारित लक्ष्य का 67 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post