सीतापुर दिनांक 10 फरवरी 2022 जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि उप सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के शासनादेश दिनांक 02 दिसम्बर, 2021 के द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने एवं छात्रवृत्ति वितरण तथा अन्य कार्यों हेतु तृतीय चरण की समय-सारिणी जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि कक्षा 11-12 एवं अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र/छात्राओं हेतु सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, विद्यालय के लागिन पर प्रदर्शित किया जाने एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्रों द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाइन सबमिट किये जाने हेतु दिनांक 11 फरवरी, 2022 से 21 फरवरी 2022 तक की अवधि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम 24 फरवरी 2022 तक शिक्षण संस्था में जमा किये जा सकेगें। दिनांक 12 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक छात्र द्वारा सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किये जा सकेगें।
उन्होंने जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं उनमें अध्ययरत छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि उपरोक्तानुसार तृतीय चरण हेतु निर्गत समय सारिणी के अनुसार अपने स्तर पर अपेक्षित कार्यवाही समयबद्ध करना सुनिश्चित करें।
Post a Comment