यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद, प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त एवं महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला ने की । बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि पन्द्रह अगस्त के बाद आगामी बैठक में संघ के अनेक इकाई का गठन किया जाएगा। पत्रकारों की समस्यायों व मांगों को लेकर निम्न बिन्दुओं जैसे गै
र अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची जिला जनसंपर्क की वेबसाईट पर प्रदर्शित जावें।,वेबपोर्टल के माध्यम से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों का पंजीयन/दिशा निर्देश शासन द्वारा जारी किया जावे।,समाचार पत्र पत्रिका व टीवी चैनल तथा न्यूज एजेंसी द्वारा जारी प्रेस कार्ड के लिए । नियमावली तैयार की जायें।,केंद्रीय सूचना मंत्रालय, आरएनआई को रीजनल स्तर पर मान्यता देने का काम शुरू करना चाहिए।,पत्रकार सुरक्षा कानून बने।प्रत्येक जिलों में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मासिक या त्रैमासिक बैठकें बुलाकर पत्रकारों की समस्या पर चर्चा की जावें।,पत्रकारों को बिना अधिमान्यता के श्रद्धा निधि का लाभ देने और इस योजना से अधिमान्यता की शर्त को हटाने की मांग।,अधिमान्यता कार्ड तीन से पांच साल अवधि के लिये बनाये जायें।पत्रकारों की बीमा योजना के नवीनीकरण की कठिनाइयों का समाधान किया जाये। ,तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किए जाये।,तहसील स्तर पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारी की अनुशंसा पर जारी किये जाये।,पत्रकार पंचायत का आयोजन किया जावें।,जिला जनसंपर्क कार्यालयों को आधुनिक बना कर जिले के पत्रकार साथियों को शासन प्रशासन के कार्यक्रमों की सूचना मिलती रहे ऐसी टैक्नॉलाजी का विकास किया जाये।, टोल नाकों पर पत्रकार संघ के कार्ड को मान्य किया जायें या गैर अधिमान्यता कार्ड जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किये जायें। पर विचार विमर्श किया गया तथा एक मांग पत्र मुख्यमंत्री व राज्यपाल को सौंपने की बात कही गई। इस स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी जनपद, प्रदेश, राष्ट्रीय पदाधिकारियों को हर घर तिरंगा फहरवाने, तथा जिला कार्यालय पर पन्द्रह अगस्त को राष्ट्रीय पर्व मनाने व फोटो भेजने के भी निर्देश दिए गए। इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला, उपाध्यक्ष सुरेश कश्यप, रविन्द्र सिंह,सचिव रामनरायण वर्मा , पंकज शर्मा, मीडिया प्रभारी शूर्यांश शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, सचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थनगर विनय कुमार मिश्र, जिला उपाध्यक्ष लखपति शर्मा, जिला अध्यक्ष बहराइच शुभम तिवारी, उपस्थित थे।
Post a Comment