उपकेंद्र के भवन निर्माण की जगह चयन पर प्रधान व लेखपाल की मनमानी

मानपुर। बिसवां के स्वास्थ्य उपकेंद्र वेलवा बहादुरपुर के लिए शासन द्वारा उपकेंद्र की स्वीकृति दी थी जिसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा भूमि आवंटन किया जाना था। जिसके लिए ग्राम पंचायत वेलवा बहादुरपुर के ग्राम प्रधान रेनू देवी व लेखपाल की मनमानी के चलते उपकेंद्र के लिए मसुरिहा या बरछता में जगह के आवंटन का मन बना लिया है। जबकि इस उपकेंद्र के लिए बेलवा में उपयुक्त स्थान है इस जगह पर यदि उपकेंद्र बनता है तो पनहा, धनीपुर, बरछता, बरगदहा,  हैवतपुर, बहादुरपुर,मसुरिहा, सहित चक्करपुरवा,व स्योढा व समसापुर जैसी ग्राम पंचायत को भी लाभ मिल सकता है। परन्तु प्रधान की मनमानी के चलते अपने हितों व राजनीतिक हितों को देखते हुए भूमि चयन में जनता के हितों का कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सीतापुर से मांग की है कि महिलाओं व बच्चों के हितों का ध्यान रखते हुए बेलवा बहादुरपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र बेलवा में बनवाने हेतु भूमि आवंटन प्रस्ताव करवाकर उपकेंद्र निर्मित करवाया जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post