सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को दी चेतावनी,


 सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को दी चेतावनी, हिंसा की घटनाओं की नहीं की जा रही वीडियो एडिटिंग ना ही किए जा रहे पिक्चर धुंधला सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी टीवी चैनलों को परेशान करने वाले फुटेज और परेशान करने वाली छवियों को प्रसारित करने के खिलाफ चेतावनी दी है । मंत्रालय ने आज सभी टीवी चैनलों को महिलाओं , बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ हिंसा सहित दुर्घटनाओं , मौतों और हिंसा की घटनाओं की रिपोर्टिंग के खिलाफ एक एडवाइजरी जारी की जो’ अच्छे स्वाद और शालीनता’ से समझौता करता है । टीवी चैनलों द्वारा विवेक की कमी के कई मामलों पर मंत्रालय द्वारा ध्यान देने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है । मंत्रालय ने कहा कि टेलीविजन चैनलों ने व्यक्तियों के मृत शरीर और चारों ओर खून बिखरे हुए घायल लोगों की तस्वीरें और वीडियो दिखाए हैं , महिलाओं , बच्चों और बुजुर्गों सहित लोगों को नजदीकी शॉट्स में बेरहमी से पीटा जा रहा है , साथ ही चित्रों को धुंधला करने की सावधानी बरतें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post