शान्ती देवी मानव सेवा समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे जा रहे पौष्टिक पेय पदार्थ

मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है: सुधाकर शुक्ला शान्ती देवी मानव सेवा समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे जा रहे पौष्टिक पेय पदार्थ सीतापुर । मानव समाज की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा मानकर मानव के स्वास्थ्य हित को देखते व वर्तमान समय में डेंगू, मलेरिया बुखार के प्रकोप के चलते शान्ति देवी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष व भाजपा सुधाकर शुक्ला सहित समिति के पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह डाबर कम्पनी के पौष्टिक व स्वास्थ्य वर्धक पेय पदार्थ वितरित किये जा रहे हैं । एक कदम मानवता की ओर संकल्प के साथ समिति ने बिसवां तहसील के राजस्व विभाग, थाना कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिसवा, शिक्षण संस्थानों, ग्रामीण क्षेत्र में संस्था के पदाधिकारी के द्वारा बिसवाँ-ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सरबाहनपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल में लगभग 1700 लोगों को पौष्टिक पदार्थ का वितरण किया गया । ग्राम सरवाहनपुर , दमैला, पड़रिया, नसीरपुर , बजेहरा दुदियापुर, अम्बरपुर, बेलवा बहादुरपुर, सलेमपुर,तुलसीपुर , मानपुर के ग्रामीणों को डाबर का नारियल पानी, सेब का जूस, गन्ने का जूस आदि तरह के ब्रांडेड पेय पदार्थ वितरित किये गए । इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा सरवाहनपुर के कर्मचारी जीतेन्द्र कुमार, प्रवेश कुमार,व डाक्टर संजय कुमार तथा क्षेत्रीय सम्भ्रान्त व्यक्ति संजय मिश्रा,जय गोपाल मिश्र, शहादत,सोबरन लाल, सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post