*राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला का दो दिवसीय इलाहाबाद का भ्रमण*
प्रयागराज। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला अपने दो दिवसीय इलाहाबाद भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त से मुलाकात की। तथा उन्हें पत्रकारों की समस्याओं से रुबरु कराया। उनके साथ संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित शुक्ला भी इलाहाबाद, प्रतापगढ़,राय बरेली में मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इलाहाबाद में रात्रि विश्राम किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इलाहाबाद के आर एम से मुलाकात कर रोडवेज की बसों में पत्रकारों के बैठने की समुचित व्यवस्था,तथा मुख्य चिकित्साधिकारी से मिलकर चिकित्सालय में पत्रकारों को तत्काल सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने इलाहाबाद, प्रतापगढ़ व रायबरेली के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। और इसके लिए उनका संर्घष चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई पत्रकार अपने मन में हीन भावना न लाएं कोई पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता है सभी समान है। संस्था में सभी एक होकर रहें। यदि उन्हें कोई परेशानी हो रही हो तो खुलकर बताएं। संस्था किसी कार्य में अवरोध बर्दाश्त नहीं करेगी । प्रयागराज,जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर उन्होंने चिन्ता व्यक्त की। तथा 15 दिन के अन्दर रायबरेली व प्रतापगढ़ जनपदों का गठन पूर्ण करने का लक्ष्य पदाधिकारियों को सौंपा। उन्होंने बताया कि यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन का राष्ट्रीय करण किया जा चुका गया है। अब यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन का नाम बदलकर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन हो गया है जो सम्पूर्ण भारत वर्ष में कार्य करेगी। एशोसिएशन ने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र ,आन्ध्र प्रदेश, अरुणांचल हरियाणा में अपने प्रदेश प्रभारी नामित कर दिए हैं। शेष राज्यों में अतिशीघ्र गठन कर दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में नई रोशनी के सम्पादक रवि जी से बात चल रही है।उन्होंने यह भी बताया कि संस्था का समस्त कार्य हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित शुक्ला,व रविन्द्र सिंह राष्ट्रीय सचिव मनोज तिवारी देख रहे हैं । पूर्वांचल का समस्त कार्य हमारे प्रभारी विजय मिश्रा देख रहे हैं। तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र का समस्त कार्य हमारे प्रभारी देवी प्रसाद गुप्ता देख रहे हैं
Post a Comment